
देवघर संवाददाता सुधांशु शेखर
देवघर : देवघर के मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की उपस्थिति में बूथ संख्या 179 से 222 के पर्यवेक्षक एवं बीएलओ की प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा ऑनलाइन सभी उपस्थित बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया !कहा कि एक जनवरी 2024 को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस कार्य के लिए बीएलओ को वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित बीएलओ रजिस्टर उपलब्ध करा दी गई। इस पंजी में उपलब्ध विवरणी सत्यापन परिवार के प्रमुख से करना है। घर-घर सत्यापन के दौरान सभी बीएलओ को एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके एवं पूरा कर रहे अनिबंधित व भावी मतदाता एक अप्रैल 2024,एक जुलाई 2024 एवं एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे भावी मतदाता, एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में नाम, मृत मतदाता, स्थायी तौर पर स्थानान्तरित मतदाता का सत्यापन करना है। वहीं मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार भी करनी है। घर-घर सत्यापन करना है । पूरा होने पर प्रत्येक बीएलओ ईआरओ को प्रमाणपत्र देना होगा कि शत प्रतिशत सूचनाएं कार्यालय को देना होगा । प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बीएलओ से प्रपत्र छह, सात एवं आठ के बारे में जानकारी ली। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल कुमार सिंह, अभियंता विनोद मेहरा ,सैकड़ों बीएलओ इत्यादि उपस्थित थे।