ऐप पर पढ़ें

देवघर : दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध मै की गई चर्चा

WhatsApp Group Join Now

दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध मै की गई चर्चा

देवघर संवाददाता सुधांशु शेखर

देवघर : स्थानीय एक होटल के सभागार में दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय के स्थापना के सम्बंध में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।इस दौरान मौके पर प्रोफेसर रामानंद सिंह,रवि केसरी,डॉ प्रो नागेश्वर शर्मा,पशिपति राय,शकील चन्द्र,डायरेक्टर संत कुमार गुप्ता सहित अन्य कई शिक्षा जगत के लोग मौके पर उपस्थित थे।

कांफ्रेंस के माध्यम से प्रोo नागेश्वर शर्मा ने बताया कि संथाल परगना के बाबा नगरी में दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है यह हम सबों के लिए गौरव का क्षण है।यह यूनिवर्सिटी शिवम ट्रस्ट के अधीन देवघर में संचालित किया जाएगा।यूजीसी से भी इनलिस्टमेंट जल्दी हो जाएगा।इसके तहत मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर सभी फैकल्टी की पढ़ाई के लिए नामांकन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।इसके तहत छात्र और छात्राओं के लिए डिप्लोमा,यूजी,पीजी और पीएचडी की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके तहत जर्नलिज्म,लायब्रेरीसाइंस,आर्ट्स,कॉमर्स,क्लिनिकल,होटलमैनेंजमेन्ट,फार्मेसी,आईटीआई,एग्रीकल्चर के साथ साथ कई ब्यवसाईक कोर्स की शिक्षा दी जाएगी।इस दौरान मौके पर अतिथि के रूप में जेएमएम के वरिष्ठ नेता नर्सिंग मुर्मू,केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश शाह आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment