ऐप पर पढ़ें

चौंकाने वाली खबर: सांप ने युवक को काटा तो गुस्साए युवक ने चबा लिया सांप का पूरा फन, जाने फिर क्या हुआ

WhatsApp Group Join Now

चौंकाने वाली खबर: सांप ने युवक को काटा तो गुस्साए युवक ने चबा लिया सांप का पूरा फन, जाने फिर क्या हुआ

पश्चिमी सिंहभूम: सांप काटने की खबरें तो आम हैं, लेकिन झारखंड में कुछ गलत हो गया. युवक को सांप ने काटा तो गुस्साए युवक ने कोबरा को ही काट लिया. यह हैरान कर देने वाला मामला पश्चिमी सिंहभूम का है. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम भुवन है. भुवन के पड़ोसी के घर में एक बड़ा सा कोबरा घुस गया था. भुवन उसे भगाने का प्रयास कर रहा था। वह कोबरा सांप के काफी करीब पहुंच गया, इसी दौरान कोबरा ने उसे काट लिया. जिसके बाद गुस्साए युवक ने सांप का फन चबा डाला.

इस दौरान सांप का जहर बढ़ने पर युवक की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्योंझर (ओडिशा) रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने भुवन का बेहतर इलाज किया और उसकी जान बचा ली और अब वह पहले की तरह स्वस्थ है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment