ऐप पर पढ़ें

चतरा: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने शुरू किया आमरण अनशन

WhatsApp Group Join Now

चतरा: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने शुरू किया आमरण अनशन

चतरा (सिमरिया) : पुलिस प्रशासन से आरोपी भोला सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार से पत्रकारों का आमरण अनशन शुरू हो गया. आमरण अनशन पर पत्रकार मोकिम अंसारी और अशोक कुमार बैठे हैं. आमरण अनशन पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट, लूटपाट और दुर्व्यवहार के खिलाफ आमरण अनशन किया जा रहा है. अनशन पर बैठे पत्रकारों ने जिला प्रशासन से पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अनशनकारियों ने आरोपी भोला सिंह को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

झामुमो नेता मनोज चंद्रा, सलीम अख्तर, आलोक रंजन, दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष, धनेश्वर गंझू, केंद्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, राजकिशोर कमल, संतोष नायक, संतोष नायक, प्रकाश राम, सुगन साव, मिश्रा पासवान, शिव शंकर कुशवाहा, बब्लू सोनी, योगेश्वर भोगता, भाकपा के ओमप्रकाश शर्मा, राजद के जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन आदि पत्रकारों से मिलने अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांग को जायज बताते हुए समर्थन किया


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment