ऐप पर पढ़ें

तिसरी : वन विभाग की टीम ने पांच कारोबारियों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी

WhatsApp Group Join Now

तिसरी : वन विभाग की टीम ने पांच कारोबारियों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी

गिरिडीह तिसरी से रिपोट - मनोज लाल बर्नवाल

गिरिडीह ( तीसरी) : वन विभाग की तीसरी टीम ने बुधवार को भारी मात्रा में कीमती माइका उर्फ ढिबरा जब्त करते हुए पांच माइका व्यवसायियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बता दें कि ग्रामीणों की लगातार सूचना पर बुधवार को सड़क किनारे खाली प्लॉट में डंप किये गये बारह ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. पुलिस व वन विभाग की नजरों से बचाकर रात के समय सुनसान जगह पर चोरी-छिपे माइका की तस्करी करने की योजना थी. इससे पहले कि माइका बाहर भेजा जाता, वन विभाग ने छापेमारी कर उसे जब्त कर लिया. जिससे माइका व्यवसायी में हड़कंप मच गया

ट्रैक्टर मालिक के साथ-साथ ढिबरा व्यवसायी पर भी केस दर्ज किया गया है. प्रभारी वनपाल अभिमित राज ने बताया कि माइका जब्ती मामले में मुन्ना लाल, बीरेंद्र बरनवाल, राजेश कुमार, सुदामा कुमार, सोनू आर्या के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि वन विभाग की टीम द्वारा माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. एक माह में माइका के कई ट्रैक्टर जब्त किये गये. कहा कि अवैध माइका कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा.

बता दें कि वन विभाग की इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में पक्षपात की चर्चा है. ग्रामीणों के बीच हो रही चर्चाओं पर यकीन करें तो वन विभाग की टीम चुनिंदा धंधेबाजों पर ही कार्रवाई कर रही है. जबकि बड़े पैमाने पर कारोबार करने वाले लोगों को बाहर किया जा रहा है। अब उन्हें क्यों छोड़ा जा रहा है, इस पर ग्रामीणों की अलग-अलग राय है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment