
चतरा : जिले में अवैध तरीके से काम करने वाले तस्करों व माफियाओं को लगातार रडार पर लेने वाले सख्त और मजबूत पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध अफीम के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति की गिद्धौर से अवैध अफीम लेकर बेचने हेतु इटखोरी तरफ जा रहे हैं। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा इटखोरी मार्ग में पेक्सा द्वार के पास विभिन्न वाहनों को चेकिंग किए जाने लगा इस क्रम में मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से पार कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। भाग रहे दोनों व्यक्तियों के तलाशी लेने पर दोनों के पास से अपने कमर में छुपा कर रखा अवैध अफीम को पकड़ जब्त किया लिया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 209/23 दिनांक 22.07.23 धारा 18/22/27/29 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए सामानों में दो प्लास्टिक में अवैध अफीम करीब 1.700 किलोग्राम, दो स्मार्टफोन, एक आधार कार्ड, तस्करी में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH13G 4533 है। गिरफ्तार अपराध कर्मी में राजू कुमार पिता चरण दांगी व रमेश प्रसाद वर्मा पिता रितुराज दांगी, थाना गिद्धौर, जिला चतरा का रहने वाला है। छापामारी टीम में चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, मनोज कुमार पाल एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।