
चंदवा: जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
भुसाड़ गांव के कोलजरी जंगल में सखुआ के पेड़ से लटका हुआ था शव
चंदवा: चंदवा थाना क्षेत्र स्थित भुसाड़ गांव के कोलजरी जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. आशंका है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी बब्लू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. ग्रामीणों ने युवक के बारे में अनभिज्ञता जताई। शव सखुआ के पेड़ से करीब 16-17 फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था. चंदवा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान उजागर करने की अपील की है.