धनबाद: पहले दिया दिल और फिर गंवा दिये 95 लाख रुपये
ठगी के शिकार पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है
धनबाद: धनबाद के एक युवक ने प्रेम जाल में फंसकर 95 लाख रुपये गंवा दिये. धनबाद के पॉलिटेक्निक निवासी राहुल देव दो-तीन माह से मैट्रिमोनियल साइट पर एक लड़की से बात कर रहा था. धीरे-धीरे वह उस लड़की के जाल में फंसता चला गया। बातों ही बातों में वह उसे अपना दिल दे बैठा और प्यार में इतना अंधा हो गया कि लड़की की हर बात मानने को तैयार हो गया। लड़की ने कहा कि बेट कॉइन (ऑनलाइन सट्टा) में पैसे लगाओ। युवा राहुल ने बिना कुछ सोचे-समझे सट्टेबाजी में 95 लाख रुपये खर्च कर दिये. जब उसने अपने पैसे मांगे तो लड़की ने 15 लाख और मांगे। इसके बाद राहुल को समझ आया कि उसके साथ धोखा हुआ है. अब उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जब साइट चेक की तो वह डिलीट हो चुकी थी।