ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: छह नाबालिग बच्चों को ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

बच्चों को ले जा रहा था जालंधर, चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ा
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह: छह नाबालिग बच्चों को ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

गिरिडीह: छह नाबालिग बच्चों को ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार
बच्चों को ले जा रहा था जालंधर, चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ा

तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाके से छह बच्चों को जालंधर ले जा रहे एक बाल तस्कर को तिसरी चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ लिया. 17 जुलाई को टीम ने मानव तस्कर को बच्चों समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी बाल तस्कर तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी निवासी सुजीत नामक युवक है. वह 6 बच्चों को जालंधर की एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जा रहा था. इसकी जानकारी जब चाइल्ड लाइन टीम को मिली तो वह सक्रिय हो गयी. टीम ने उक्त सभी बच्चों को तिसरी से रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक डुप्लीकेट सर्टिफिकेट में इन बच्चों की उम्र बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा था। इन बच्चों के माता-पिता को काम के बदले प्रति बच्चे वेतन देने को कहा गया। इधर, चाइल्ड लाइन के आवेदन पर तिसरी पुलिस बाल तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. खबर लिखे जाने तक बच्चों को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment