ऐप पर पढ़ें

चौपारण: वन विभाग की करवाई, अवैध लकड़ी लदी बैलगाड़ी जब्त, तस्कर पर मामला दर्ज

29 जुलाई की रात में लकड़ी के बोटा से लदी एक बैलगाड़ी को जब्त
WhatsApp Group Join Now

चौपारण: अवैध लकड़ी लदी बैलगाड़ी जब्त, तस्कर पर मामला दर्ज

चौपारण: चौपारण वन विभाग (प्रादेशिक वन क्षेत्र चौपारण) ने 29 जुलाई की रात में लकड़ी के बोटा से लदी एक बैलगाड़ी को जब्त कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. वन विभाग के लिए सिरदर्द बन चुके ग्राम डोईया निवासी जसवन्त सिंह पिता स्वर्गीय धधुरी सिंह को लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वह पहले भी जीटी रोड के पास तेतरिया, ताजपुर और केवलिया के जंगल काट कर आसपास के गांवों में लकड़ी बेचता था.

लकड़ी तस्कर के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : वनपाल

जब्त लकड़ी व बैलगाड़ी को वन विभाग कार्यालय लाया गया है. वनपाल ने यह भी कहा कि जहां-जहां भी जसवन्त सिंह द्वारा लकड़ी की सप्लाई की जाती है, उन सभी स्थानों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जो लोग लकड़ी खरीदते हैं वे भी उतने ही दोषी हैं जितने उसे बेचने वाले। छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, गृहरक्षक उमेश कुमार, चालक सुखदेव यादव शामिल थे.


क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment