
हज़ारीबाग़: कटकमसांडी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के उरीदिरी गांव में रविवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक रीता देवी के पति गणेश यादव ने बताया कि खेत जाने के दौरान अचानक बारिश होने लगी. पानी से बचने के लिए रीता देवी पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे रीता देवी का पूरा शरीर झुलस गया. आनन-फ़ानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.