
प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक में उत्कर्ष करने वाले बच्चों हुए सम्मानित, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने पितीज उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर को कंप्यूटर सेट देने की घोषणा- टॉपर बच्ची देगी शिक्षा
उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर में निशुल्क बच्चों को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा : बिरजु तिवारी
बच्चों को इसी तरह मजबूत बनाते रहे व अच्छे समाज के निर्माण में योगदान देने में संकल्पित करें : जिला परिषद उपाध्यक्ष
पहले की अपेक्षा में लड़कों से ज्यादा लड़कियां दे रही है शिक्षा पर ध्यान : बीडीओ गणेश रजक
बच्चे बच्चियां इसी तरह तैयारी करते रहें और आगे बढ़ते रहें: डीएसपी केदार राम
संवाददाता / संतोष कुमार दास
इटखोरी(चतरा) : रविवार को जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत की पितीज में उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, विशिष्ट अतिथि चतरा प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, चतरा डीएसपी केदाराम नाथ, भाजपा नेता सतीश सिंह, राजद महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका वर्मा, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, पूर्व मुखिया कुसुम देवी, शिक्षक सुदर्शन दुबे, उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर के संचालक मंजीत आर्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वंही अतिथियों को तिलक लगाकर व स्वागत गीत तथा माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर में झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 में 10 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व कोचिंग संस्थान को गौरवान्वित किया है, उन छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। टॉपर किए गए छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रपत्र तथा नगद पुरस्कार किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने उत्कर्ष ज्ञान कोचिंग सेंटर को एक कंप्यूटर सेट देने की घोषणा किया है। उन्होंने कहा है कि इस कंप्यूटर सेट से उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के सभी छात्र छात्राओं निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि टॉपर निशा कुमारी व अन्य छात्रों द्वारा इस कंप्यूटर के द्वारा अन्य छात्रों को शिक्षा देना है। साथ ही उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के संचालक मंजीत आर्य समेत अन्य शिक्षकों को शुभकामना दी। साथ ही कहा कि बच्चों को इसी तरह मजबूत बनाते रहे व अच्छे समाज के निर्माण में योगदान देने में संकल्पित करें। चतरा प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा है कि पहले की अपेक्षा लड़कों से ज्यादा लड़कियां शिक्षा पर ध्यान दे रही है। वहीं अन्य अतिथियों ने शिक्षा पर जोर दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के संचालक मंजीत आर्य, रूपेश रंजन, कृष्णा कुमार, डब्लू कुमार केसरी, अखिलेश यादव, सुनील दास, रवीना कुमारी, अनामिका कुमारी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं का भूमिका रहा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे व लोग उपस्थित थे।