चौपारण में अपराध का ग्राफ बढ़ा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिष्ठान पर चली गोली
क्षेत्र में बढ़ रहा दहशत, पुलिस की बढ़ी सक्रियता
चौपारण में गोलीबारी से स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल
चौपारण आए दिन हो रहे गोला बारी से, व्यापारियो में हड़कंप ,
चंदन राणा, चौपारण
Chouparan : चौपारण के व्यवसायी व कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश यादव के आवास पर रात 12 बजे अपराधियों के द्वारा सात राऊंड गोली चलाई गई। जिसमें कोई भी अप्रिय घटना नही घटी,सभी सोए हुए थे। गोली चलाने के क्रम में घटना स्थल पर तीन जिंदा कारतूस और चार गोली का खोखा जमीन गिरा मिला। जिसे स्थानीय पुलिस चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने अपने कब्जे में ले लिया । घटना के दस मिनट में ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए और जांच में जुट गए और बोले कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे।
विधायक ने किया घटना की घोर निंदा, अपराधियों पर हो कार्रवाई
स्थानीय विधायक उमा शंकर अकेला बोले कि मेरा प्रखण्ड अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो हम सुरक्षित कहां से रहेंगे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है जिससे इस तरह की घटना हो रही है मैं प्रशासन से मांग करता हूं बहुत जल्द अपराधियों को गिफ्तार करें नही तो होगा जन आंदलन ।
प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश यादव बोले कि हमारे क्षेत्र में लगातार माफियाओं के द्वारा दो नंबर का अवैध कार्य किया जा रहा है जिसका में विरोध करता हूं व आवाज उठाते आया हूं इस लिए हमको भयभीत किया जा रहा है लेकिन मैं बराबर गलत कार्यों का विरोध किया हूं और करता रहूंगा एवम ये भी बोले कि ये जो गोली चला है मेरे ऊपर नही विधायक के ऊपर चला है । एवम प्रशासन से मांग करते हुए बोले अगर अपराधियों को 24 घंटा में गिरफ्तार नही किया गया तो मैं आंदोलन करूंगा ।
चौपारण में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है इसमें कोई शक नहीं नही है कि आए दिन किसी पर भी गोली चला देना आम बात हो गया है कुछ दिन पहले पत्रकार शशि शेखर पर भी गोली चला उसके बाद ये दूसरी घटना से व्यापारियों में दशहत का माहौल है हमारे चौपारण में पहले इस तरह का घटना नही होता था।।