देवघर ब्यूरो सुधांशु शेखर
बैद्यनाथधाम: सिविल सर्जन देवघर डॉक्टर युगल किशोर चौधरी के द्वारा देवतुल्य कांवरियों की सेवा के लिए हथगढ़ स्थित स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आने वाले देवतुल्य कांवरियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इसके बाद शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र बरियारबांधी का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरभि अन्य सभी स्टाफ उपलब्ध थे,जो स्टाफ ड्रेस में नहीं थे,उनको प्रॉपर ड्रेस में रहने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही निर्देशित किया कि आसपास के क्षेत्रों में सारे स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के बारे में प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें,जिससे की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आमजनता को घर के नजदीक ही इलाज उपलब्ध हो जाए ।निरीक्षण के क्रम मे जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।