
हज़ारीबाग़: खदान में डूबी आठ दिन बाद संजना का शव बरामद
हजारीबाग : चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल की 42 नंबर खदान में पिछले शनिवार को नहाने के दौरान एक आठ वर्षीय बच्ची डूब गयी. ठीक एक सप्ताह बाद शनिवार को उनका शव ठीक उसी स्थान पर मिला। लोगों ने संजना का शव पानी के ऊपर ठीक उसी स्थान पर तैरता हुआ देखा, जहां वह डूबी थी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को देते हुए स्थानीय मुखिया देवलाल कुमार को दी. मुखिया देवलाल कुमार ने तुरंत चरही थाने को सूचना दी और खदान पहुंचे. मौके पर चरही पुलिस के एएसआई बैजनाथ मेहता दल बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सरकारी एंबुलेंस से भेज दिया.
2 बच्चों को डूबने से बचाया गया
मृत बच्ची की मां बैजयंती देवी, पिता रंजीत चौहान और उसके दोनों भाई-बहन शव देखकर रोने लगे. उस दिन तीनों बच्चे अपनी मां के साथ खदान में नहाने आये थे. माँ कपड़े धो रही थी. तीन बच्चों में बड़ी बेटी सोनिया (10 वर्ष), संजना (8 वर्ष) और बेटा शिवम (4 वर्ष) पानी में डूबने लगे। इनमें दो बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन संजना को नहीं बचाया जा सका.