ऐप पर पढ़ें

देवघर : मणिपुर मामले को ले कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

WhatsApp Group Join Now

मणिपुर मामले को ले कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

सुधांशु शेखर देवघर जिला संवाददाता

देवघर : मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके इज्जत को शर्मसार करने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में देवघर कांग्रेस द्वारा टावर चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया।कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा उनमें काफी आक्रोश दिखा।पुतला दहन के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर राज्य पिछले ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है।सैकड़ों की हत्या हो चुकी है।हजारों परिवार बेघर हो गए हैं।बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है तथा अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में नाकाम रही है।मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आया है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया।हाल ही में मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर भाजपा के नेता द्वारा पेशाब की घटना थमी भी नहीं है कि फिर से आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है।बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नारा देने वाले भाजपा सरकार सिर्फ गरीब,दलित,आदिवासी विरोधी ही नहीं है, खासकर यह महिला विरोधी भी है और यह साबित हाथरस, उन्नाव,उत्तराखंड के अंकिता कांड जैसे सैकड़ों घटना से साफ जाहिर होता है।

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पुरे राज्य के जिला मुख्यालय में आदिवासी महिलाओं के साथ मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया,ताकि केंद्र सरकार के अमानवीय चेहरे का पर्दाफाश हो सके।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल,कुमार विनायक,मकसूद आलम,रवि गुप्ता,नगर अध्यक्ष रवि केसरी,प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी,त्रिपुरारी सिंह,जय शंकर शरण, गुलाब यादव,नैयाज अहमद,हेमंत चौधरी, युवा मोर्चा के कार्तिक यादव, सागर दास,वृजभूषण राम,चंद्रदेव दास,चंचल कुमार दास,एनामुल अंसारी,अक्षय कुमार,मंटू दास,केलू यादव,बैकुंठ यादव,राजेश यादव,अनिल चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment