ऐप पर पढ़ें

मणिपुर में आदिवासी युवतियों को नग्न करके घुमाना देश को शर्मसार करने की घटना: - शबाना खातून

WhatsApp Group Join Now

मणिपुर में आदिवासी युवतियों को नग्न करके घुमाना देश को शर्मसार करने की घटना: - शबाना खातून

सुधांशु शेखर देवघर जिला संवाददाता

मधुपुर : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शबाना खातून ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश के राज्य मणिपुर में जिस तरह आदिवासी समुदाय के युवतियों को नग्न करके घुमाए जाने की घटना सामने आ रही हैं इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा। जहां भाजपा देश के सबसे सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना कर खुद को आदिवासी एवं महिलाओं की हितेषी बताती है वही मणिपुर में हुई इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है। देश के प्रधानमंत्री के मुंह से मणिपुर का नाम नहीं निकल रहा है ना उनकी उंगलियों से ट्विटर पर मणिपुर टाइप हो पा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस घटना पर अभी तक खामोशी अख्तियार की हुई है कई महीनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सर पर जूं तक नहीं रेंगी। देश की जनता भाजपा के इस दोहरे चेहरे को समझ चुकी है "मुंह में राम और बगल में छुरा" यह सरकार पूरे देश में नफरत फैलाने में लगी हुई है और हमारे नेता राहुल गांधी जी पूरे देश से इस नफरत को मिटाने का मुहिम छेड़ चुके हैं और देश की जनता अब राहुल गांधी के पद चिन्ह पर चलने का निर्णय ले चुकी है। यह देश महात्मा गांधी का देश है यह देश गांधी के विचार धाराओं पर चलेगा ना की गोडसे की विचार धाराओं पर चलेगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment