ऐप पर पढ़ें

चौपारण : दर्दनाक हादसा एक बार फिर दहल उठी दनुआ घाटी, हादसे में तीन की मौत, 5 घायल, वीडियो

WhatsApp Group Join Now

एक बार फिर दहल उठी दनुआ घाटी, सड़क हादसे में तीन की मौत, 5 घायल
रांची से अस्थियां लेकर बनारस जा रहे थे

चौपारान : चौपारण प्रखंड के स्थित दनुआ घाटी झारखंड बिहार सीमा पर अवस्थित मौत के घटी के नाम से मशहूर आज फिर से दुर्घटना देखने को मिला बताया जा रहा है की एक Scorpio { स्कॉर्पियो } में सवार आठ लोग रांची बरियातू से बनारस जा रहे थे, तभी अचानक एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मार दी.

जिससे Scorpio { स्कॉर्पियो } असंतुलित होकर करीब 30 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों युगेश प्रताप 45 वर्ष, नरेश सिंह 75 वर्ष और राजीव कुमार 50 वर्ष की मौके पर ही मौत होने की सूचना है, जबकि नीरज, चालक मो फुरकान, ऋषभ, संतोष शुक्ला और शर्मानंद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग रांची बरियातू से अस्थियां लेकर बनारस जा रहे थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment