
सुधांशु शेखर देवघर जिला संवाददाता
देवघर : देवघर-श्रावणी मेला के दौरान बाबा नगरी देवघर पहुंचने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जिला के विभिन्न संगठन शिविर लगते हैं और निशुल्क शर्बत,पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को उपलब्ध करवाते हैं।इसी क्रम में पूर्व सैनिक संगठन देवघर के सदस्यों ने जलसार पार्क स्थित शिवराम झा चौक के निकट शिविर लगाकर कांवरिया बंधुओं की सेवा किया।इस दौरान सभी की उत्साह बॉर्डर पर डटे एक सैनिक की तरह ही था,सभी ने कांवरियों के साथ मृदुभाषी ब्यवहार कुशलता का परिचय देते हुए उन्हें पानी,शर्बत सहित शारीरिक सेवा देनें में तत्पर दिखे।इस दौरान मौके पर दिलीप सिंह,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार,उपाध्यक्ष दीपक कुमार,त्रिपुरारी राय,उपसचिव डी के सिंह,ए के गिरी,शशि राव,प्रभाकर मिश्रा,गौतम सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित संगठन के दर्जनों सदस्यों ने अपनी महती भूमिका निभाई।मौके पर उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है,देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर सेवा करनें के बाद अब बाबा के भक्तों की सेवा करने का मौका मिला है।