
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में शनिवार को थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस ट्रैक्टर से नदी से बालू खनन कर हजारीबाग ले जाया जा रहा था. जब्त ट्रैक्टरों को बड़कागांव थाना ले जाया गया. थाना प्रभारी ने इसे कार्रवाई के लिए हजारीबाग जिला खनन विभाग को भेज दिया है. बालू खनन व परिवहन पर एनजीटी की रोक के बावजूद बड़कागांव प्रखंड की नदियों से अवैध बालू खनन जारी है. बड़कागांव से दर्जनों ट्रैक्टर और हाइवा से बालू की ढुलाई हो रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बड़कागांव प्रखंड में एनजीटी लागू होने के बाद अब तक 35 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेजा गया है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन न करें, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.