
देवघर: ट्रैक्टर पलटने से तीन हिस्सों में बंटा इंजन, चालक घायल
देवघर: 25 जुलाई की सुबह मोहनपुर प्रखंड स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के बजरमरुवा गांव के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया. ट्रैक्टर रिखिया से रधिया नदी की ओर जा रहा था कि पलट गया. गाड़ी की गति काफी तेज थी, जिसके कारण मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी. हादसे में ड्राइवर घायल हो गया, जबकि गाड़ी का इंजन तीन हिस्सों में बंट गया. रिखिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर नदी से बालू तस्करी में लगा हुआ था. घायल ट्रैक्टर चालक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.