
फेयर शॉप डीलर एसोसियन ने 10 सूत्री मांग को लेकर वीडियो को सोपा ज्ञापन
तिसरी (गिरिडीह)- तिसरी बीडीओ को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसियन के तिसरी प्रखंड इकाई संघ ने दस सूत्री मांग पूरा नही होने पर एक अगस्त से हड़ताल पर जाने का ज्ञापन दिया है।
आवेदन तिसरी डीलर संघ के अध्यक्ष रामचरित्र राउत के नेतृत्व में दर्जनों डीलर ने बीडीओ को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में एफसी आई गोदाम से सही वजन और महीना के पंद्रह तारीख तक दुकान तक उपलब्ध कराने, वर्ष 2022 में दस माह का कमीशन ओर 2023 में मार्च से जुलाई तक का कमीशन के साथ डीलर से लिए गए जुट बोरा का राशि शीघ्र भुगतान की जाय। इपोस मशीन और मापतोल मशीन की रखरखाव की खर्च सरकार वहन करे सहित दस मांग शामिल है।अध्यक्ष श्री राउत ने कहा संघ द्वारा सरकार और विभाग से लगातार मांग की गई लेकिन कोई पहल नही होने पर डीलर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है।मौके पर डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष रामचरित्र राउत ,बीरेंद्र राय ,इब्राहिम अंसारी, जमालुद्दीन , कमलेश कुमार, सीताराम किस्कू, मो इलियास , सुरेश यादव ,अशोक रविदास , जागेश्वर लाल , चुन्नी देवी ,बलदेव प्रसाद साह, अनिल कुमार कई डीलर मौजूद थे।
