
संवाददाता / संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) : इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी पंचायत के ग्राम हरदियाबंथू में चापानल को लेकर आपसी विवाद में महिला रीता देवी गंभीर रूप घायल हो गई। घायल रीता देवी को इटखोरी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। क्या है मामला : रीता देवी पति रामसिंघासन मिस्त्री ने इटखोरी थाना में आवेदन देकर कहा है कि चापानल लगवाने का काम करवा रहे थे। इसी बीच गांव के ही सुभाष राणा, सरिता देवी पति रुपलाल राणा, श्रीकांत राणा, रूबी देवी पति सुरेश राणा, किरण देवी पति सुबाष राणा ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसमे सुभाष राणा ने पीछे से कुदाल से वार कर दिया। जिससे माथा फट गया और खून बहने लगा। साथ अन्य लोगो ने भी लाठी-डंडे से जान मारने के नियत से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस से मांग किया है कि मामले को गंभीरता से जांच करते हुए कानूनी करवाई किया जाय।