ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़: दो वाहनों की टक्कर में 20 कांवरिया घायल, 1 की मौत, 3 गंभीर

WhatsApp Group Join Now

हज़ारीबाग़: दो वाहनों की टक्कर में 20 कांवरिया घायल, 1 की मौत, 3 गंभीर

बरकट्ठा : जीटी रोड पर गोरहर पुल के पास सोमवार को यात्री वाहन व मालवाहक वाहन के बीच जोरदार टक्कर में एक कावंरिया नंदलाल महतो की मौत हो गयी. वहीं, बबन वर्मा, मुन्नी देवी, माधुरी मसोमात, रीना देवी, बसंती, राजू भुइयां, सोनी देवी, सीमा मसोमात, नंदलाल रजक समेत 20 कांवरिये घायल हो गये. इनमें से तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचाया.

गंभीर रूप से घायल 4 कांवरिया को हजारीबाग रेफर किया गया

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. वहीं, अन्य कांवरियों को इलाज के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. देवघर बाबाधाम से लौटने के दौरान सभी कांवरिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. सभी घायल इचाक हजारीबाग के रहने वाले हैं.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment