ऐप पर पढ़ें

कोर्ट परिसर में फायरिंग: वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद चली गोलियां, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now

कोर्ट परिसर में फायरिंग: वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद चली गोलियां, देखें वीडियो
दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है. गोलीबारी की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1.35 बजे वकीलों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हुई बहस तीखी नोकझोंक में बदल गई. दोनों गुट एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस ने इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएस सब्जी मंडी में फायरिंग की घटना सामने आई है. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की थी. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उधर, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना की निंदा की है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment