ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

हज़ारीबाग़: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार
जियो टावर से चोरी गई पांच बैटरी और दर्जनों बाइक बरामद

हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जियो टावर से चोरी की पांच बैटरियां और एक दर्जन बाइक बरामद की गई हैं. मामला उरीमारी और गिद्दी थाने से जुड़ा है. इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि उरीमारी पुलिस ने चोरी की 12 बाइक बरामद की है. वहीं, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है. गुप्त सूचना मिली थी कि उरीमारी ओपी अंतर्गत चोरी की बाइक बेची जा रही है. फिर एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में बड़कागांव थाना क्षेत्र निवासी प्रेम तुरी, रामगढ़ निवासी विजय सेन और राहुल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर 12 बाइकें बरामद की गईं। इनमें पांच टीवीएस अपाचे, एक होंडा साइन, एक होंडा, एक डीलक्स, एक स्प्लेंडर और तीन होंडा एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं।

इधर, गिद्दी थाना पुलिस ने जियो टावर से बैटरी चोरी मामले में छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर रांची के नगड़ी के शाहिद अंसारी, लोहरदगा के सद्दाम अंसारी और मेरठ के शाहजहां कॉलोनी के शाहनवाज सैफी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वे मोबाइल टावर में काम करते थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment