ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : उसरी नदी की तेज धारा में तीन युवक बहे एक ने तैरकर बचाई जान, दूसरे का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

WhatsApp Group Join Now
फोटो : नदी किनारे लोगों की भीड़ और युवकों की तलाश में जुटे गोताखोर
गिरिडीह : उसरी नदी की तेज धारा में तीन युवक बहे, एक ने तैरकर बचाई जान, दूसरे का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

गिरिडीह : गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित पुराने पुल (निर्माणाधीन) के पास उसरी नदी की तेज धारा में तीन युवक बह गये. इस हादसे में एक युवक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे युवक का शव काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया. तीसरे युवक की तलाश जारी है. बताया जाता है कि 2 जुलाई रविवार की रात हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर मेहता बेंगाबाद से घर लौट रहे थे.

➨गूगल मैप के कारण गलत रास्ते पकड़ लिया

फोटो : मौके पर पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग जमा हो गये
तीनों युवक बाइक पर सवार थे और गूगल मैप के सहारे चल रहे थे. गिरिडीह कॉलेज के बाद नक्शे में दो रास्ते दिखे, तो ये लोग पुराने पुल की ओर आ गये, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आने पर तीनों को रास्ता समझ नहीं आया. ऐसे में सबसे पहले शंकर नाम का युवक बाइक से उतरकर नदी की धार मापने की कोशिश करने लगा और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गये. लेकिन दोनों नदी की तेज धारा में बहने लगे. इस बीच शंकर तैरकर नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जबकि आनंद और मनीष नदी की तेज धारा में बह गए। इधर, नदी से निकले शंकर ने बताया कि बहाव में तीनों एक जगह मिले, लेकिन बहाव फिर दोनों को बहा ले गया.

➨खंडौली से गोताखोरों की टीम ने एक शव निकाला।

फोटो : अपनों की तलाश में टकटकी लगाए लोग
घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. लापता युवक की तलाश के लिए खंडौली से गोताखोरों की टीम बुलाकर तलाश में लगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने अरगाघाट के पास पुल के नीचे से आनंद का शव बरामद किया. इधर, मनीष मेहता की तलाश में दर्जनों गोताखोर और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने आनंद के शव को कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल के पास हजारों की संख्या में लोग जमा हैं. इधर, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment