ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: उसरी नदी में बने बांस के पुल को जिला प्रशासन ने तोड़ा, सुरक्षा के लिए आवागमन पर लगाई रोक

WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह: उसरी नदी में बने बांस के पुल को जिला प्रशासन ने तोड़ा, सुरक्षा के लिए आवागमन पर लगाई रोक


नदी की तेज धारा में बहने से एक युवक की मौत, दूसरे की तलाश जारी, एक युवक तैरकर बाहर निकला

गिरिडीह : गिरिडीह शहर के बरगंडा में उसरी नदी की तेज धारा में तीन युवकों के बह जाने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बांस पुल को तोड़ दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. एसडीएम ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए आम लोगों से घटना वाले स्थान से आवाजाही नहीं करने की अपील की है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशालदीप खलखो मौके पर तैनात हैं.

घटना 2 जुलाई की रात की है. हजारीबाग के तीन युवक बाइक से गिरिडीह जिले के बेंगाबाद से अपने घर लौट रहे थे. रात में अंधेरा होने के कारण रास्ता समझ नहीं आने पर तीनों युवकों ने गूगल मैप का सहारा लिया। गूगल ने हज़ारीबाग लौटने के दो रास्ते बताये जिसमें एक रास्ते से गुजरते समय बीच में उसरी नदी मिली। एक युवक बाइक से उतरकर नदी की गहराई का अंदाजा लगाने लगा। इसी बीच नदी की तेज धारा बहने लगी. उसे बचाने उतरे दो युवक भी तेज धारा में बह गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन जुलाई की सुबह गोताखोरों की टीम खंडौली पहुंची और नदी से एक युवक का शव बरामद किया. दूसरे युवक की नदी में तलाश जारी है. तीसरे युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment