
राजमहल में लोगों का अमानवीय चेहरा, दो नाबालिगों की पिटाई और जूते की माला पहनाई, घंटों बनाया बंधक
साहिबगंज समाचार: साहिबगंज जिले में चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की. इतने पर भी मन नहीं भरा तो लोगों ने उसका सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को हुई और राजमहल चाइल्डलाइन की टीम भी हरकत में आ गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
➨चोरी के आरोप में तालिबान सज़ा
मिली जानकारी के अनुसार देर रात गांव की एक महिला के घर में चोरी हो गयी. जिसका आरोप दो नाबालिग बच्चों पर था. इसके बाद देर रात गांव के कुछ लोग बच्चे के घर पहुंचे और चौराहे पर लाकर उसे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सुबह उसके भाई को भी पकड़कर वहीं रस्सी से बांध दिया गया और दोनों की पिटाई की गयी. गांव के लोगों ने दोनों को करीब 14 घंटे तक बंधक बनाए रखा और परिवार पर तीन हजार का जुर्माना भी लगाया. जब परिजन पैसों का इंतजाम करने घर पहुंचे तो दोनों बच्चों के साथ मानवता की हदें पार कर दी गईं। उनका आधा सिर मुंडवाकर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया.
➨बच्चों के साथ दुर्व्यवहार
इसके बाद परिवार से पैसे लेकर दोनों बच्चों को छोड़ा गया. घटना के बाद शर्मसार होकर पूरा परिवार गांव छोड़कर चला गया। बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे निर्दोष हैं. उनके बच्चों पर अत्याचार किया गया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद राजमहल चाइल्डलाइन की टीम हरकत में आई और पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली. मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। बच्चे के पिता ने राजमहल थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।