|
फोटो : घटनाक्रम की जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य पुलिस अधिकारी साथ में चारो आरोपित |
गिरिडीह: सुपारी देकर मरवाई थी गोली पत्नी को , अवैध संबंध का था शक
चार अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, मोबाइल व बाइक जब्त
सरिया (गिरिडीह) : 30 मई 2023 की सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी में एक महिला अन्नु देवी, पति रामजी पासवान की दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस हमले में घायल महिला को गंभीर हालत में हजारीबाग ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसके पेट से गोली निकालकर उसकी जान बचा ली थी. इसके बाद महिला के बयान पर सरिया थाना में कांड संख्या 83/23 के तहत मामला दर्ज किया गया. 16 जुलाई को सरिया पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.
सरिया पुलिस ने मामले का खुलासा किया
सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य व एएसआई विमलेश महतो ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार को जब सरिया पुलिस ने घायल अन्नू देवी के पति रामजी पासवान से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.पत्नी की हत्या के लिए 1.30 लाख की सुपारी दी गई थी
रामजी पासवान ने पुलिस को बताया कि शक था कि उसकी पत्नी अन्नु देवी का उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है, जो कई वर्षों से चल रहा था. इससे नाराज होकर उसने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए अपराधियों को 1 लाख 30 हजार की सुपारी दी. घटना के दिन सुपारी लेने वाले सुरेश पासवान, पिता छोटू पासवान डांडीडीह थाना मुफ्फसिल गिरिडीह ने अनिकेत कुमार तांती मंगरोडीह और ज्योति साव झरियागादी गिरिडीह के साथ मिलकर अन्नू देवी को गोली मार दी. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, एक टीवीएस बाइक और दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. पकड़े गये चारों अपराधियों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया.