
कोडरमा: नकाबपोश बाइक सवारों ने दो युवकों से छिनतई कर मारपीट की और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिये
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र स्थित गुम्मो सतपुलिया के पास नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों से छिनतई की है. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट कर दोनों से ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करा लिए। यह घटना 20 जुलाई की देर रात की है. लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार की देर रात पीड़ित धीरेंद्र कुमार और दोस्त नागेंद्र यादव ने तिलैया पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थाने में देर से आवेदन देने के संबंध में पूछे जाने पर दोनों युवकों ने बताया कि वे अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. ,
मारपीट कर दोनों का 9 हजार नकद व मोबाइल छीन लिया
धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह और उसका दोस्त नागेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों को कोडरमा रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहे थे. इस दौरान गुम्मो सतपुलिया के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने चाकू दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों वहां से भागने लगे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया और गझंडी रोड की ओर ले गये. नकाबपोश युवकों ने दोनों से 9 हजार की नकदी और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों युवकों की पिटाई की और सोनू सिंह नाम के युवक के खाते में 500-500 रुपये ट्रांसफर करा लिये. किसी तरह दोनों वहां से भागे और घटना की जानकारी परिजनों को दी.नकाबपोश बदमाशों ने किराना मालिक के खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए
धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों अपने स्तर से सोनू सिंह नामक युवक की तलाश कर रहे थे. तो उन्हें पता चला कि वह गुम्मो में एक किराना स्टोर का मालिक है। जो ऑनलाइन पैसे निकालने और जमा करने का भी काम करता है। किराना मालिक की जानकारी के आधार पर 20 जुलाई को दोनों ने दो अज्ञात युवकों से पूछताछ की. तो उन्होंने युवकों का नाम सागर सिंह और नीरज शर्मा बताया.