
गिरिडीह : तीसरी में कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन
मणिपुर में हिंसा करा रही है बीजेपी-निज़ामुद्दीन
तिसरी (गिरिडीह) : झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक 24 जुलाई को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अगरवाला हाई स्कूल के पुराने भवन परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रिंकू वर्णवाल व संचालन सिमोन मरांडी ने किया. बैठक में कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों के रवैये के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी बात कही गयी.
जनता को गुमराह कर रहे हैं भाजपा के लोग: पूर्व विधायक
पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र की योजनाएं बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस क्षेत्र में भाजपा के विधायक और सांसद होने के कारण अधिकारी उनकी मनमर्जी चला रहे हैं। उन्होंने मणिपुर में हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि बीजेपी को आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी हिंसा भड़का कर मणिपुर के आदिवासियों को भगाना चाहती है, ताकि उनकी जमीन पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां खोली जा सकें. बैठक के बाद आधा दर्जन लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए. जिनका पूर्व विधायक व अन्य नेताओं ने पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे