
रांची: चतरा का तस्कर 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार
रांची: रांची पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा ओपी की पुलिस ने आईटीआई बस स्टैंड से 700 ग्राम अफीम के साथ गुड्डु कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. युवक कमर में अफीम लपेटकर बस पकड़ने के लिए आईटीआई बस स्टैंड जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुड्डु मूल रूप से चतरा जिले के जोरी थाना स्थित सैलैया पोतसिया गांव का रहने वाला है.