ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: फ्लिपकार्ट ऑफिस की खिड़की तोड़कर लाखों की कई कीमती पार्सल चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया-सिहोडीह में चोरों ने ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिय
WhatsApp Group Join Now
फोटो : छानबीन शुरू की पुलिस
गिरिडीह: फ्लिपकार्ट ऑफिस की खिड़की तोड़कर लाखों की कई कीमती पार्सल चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया-सिहोडीह में चोरों ने ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना 30 जुलाई की देर रात की है. चोरों ने नकदी समेत कई पार्सल चुरा लिये. उधर, कंपनी के कर्मियों ने बताया कि रांची कार्यालय से कंपनी के लोगों के आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि कितना और कितना सामान चोरी हुआ है. हालांकि, एक लाख रुपये नकद समेत कई कीमती पार्सल चोरी होने की आशंका है.

फोटो : टूटी खिड़की

इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

जांच में पता चला कि देर रात चोर खिड़की तोड़कर ऑफिस में घुसे थे. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद 31 जुलाई की सुबह मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान कर्मियों से जानकारी लेने में जुटे हैं. फ्लिपकार्ट कंपनी के अधिकारी रांची से गिरिडीह के लिए रवाना हो गये हैं. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. लेकिन वह इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment