
चौपारण: चौपारण के एलआईसी कार्यालय के बगल में जीटी रोड के पिलर नंबर 29 के सामने जैन इंटीरियर एंड डेकोरेशन के इशिका मार्बल शोरूम का उद्घाटन किया गया. मौके पर इशिका मार्बल शीट के झारखंड वितरक रवि मेहता ने बताया कि इन दिनों दीवारों पर पेंटिंग की जगह पीवीसी मार्बल शीट चिपकाने का चलन है. पेंट का झंझट खत्म हो गया है. इसका जीवन लगभग 20 से 25 वर्ष का होता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह शीट वॉटर प्रूफ और फायर प्रूफ है. वहीं, शोरूम के मालिक अभिषेक जैन ने बताया कि इसकी कीमत भी काफी किफायती और एक नंबर की ताकत है. इसे इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है. इसे बस दीवार पर प्लास्टर करके चिपका दिया जाता है। मौके पर कंपनी के संतोष मेहता, संजय मेहता, विभावि के प्रोफेसर संजय कुमार, विपीन कुमार मेहता, छोटू सिंह समेत चौपारण-बरही के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
 
