
चौपारण ब्लॉक मोड ट्रांसफार्मर का विधायक ने किया उद्घाटन
चौपारण: चौपारण ब्लॉक मोड़ में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया, माननीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति श्री उमा शंकर अकेला, ज्ञात हो कि चौपारण मोड़ का ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब होने से, लोग रहने को मजबूर थे अंधेरे में।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित जीप सदस्य भाग 2 चौपारण रविशंकर अकेला, चैथी पंचायत मुखिया गुलाबी यादव उर्फ उपेन्द्र यादव, ताजपुर पंचायत मुखिया उषा देवी, ताजपुर पंचायत पंचायत समिति इंदु देवी, वार्ड सदस्य मनीषा कुमारी, महेश केशरी, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अनिल वर्णवाल, नकीब खान, नरेश पासवान समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
 
