ऐप पर पढ़ें

वीडियो, मास्टर साहब को हो गया जूं : हेडमास्टर द्वारा क्लास रूम में बच्चों से जूं निकलवाने का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले, होगी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

वीडियो, मास्टर साहब को हो गया जूं : हेडमास्टर द्वारा क्लास रूम में बच्चों से जूं निकलवाने का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले, होगी कार्रवाई

बिहार (सहरसा) : इन दिनों टीचर्स के अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं. नया मामला सहरसा का है, जहां हेडमास्टर द्वारा बच्चे के सिर से जूं निकलवाने का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो पर अब विभाग कार्रवाई के मूड में है. मामला सहरसा के बनमा इटहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मखदमपुर का है. सिर से जूं निकलवाने का जिस टीचर का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम मोहम्मद गफ्फार है.

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर मोहम्मद गफ्फार का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. उन्होंने बच्चे से जूं निकालने के लिए नहीं कहा, बल्कि बच्चा खुद उनके पास आया. शिक्षक मोहम्मद गफ्फार ने मामले को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. 50 रुपये देकर बच्चे को मेरे पास भेज दिया गया. ये कहकर की जाओ सर का बाल नोचो।. उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल में ई-पेपर अपलोड कर रहे हैं, रील नहीं बना रहे हैं.

इधर, इस मामले में शिक्षा विभाग वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कह रहा है. विभाग की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई जरूर की जायेगी. आपको बता दें कि वीडियो दो दिन पुराना है, जिसमें टीचर एक बच्चे के सिर से जूं निकलवा रहे हैं, जबकि वह खुद कुर्सी पर पैर रखकर मोबाइल देख रहे हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment