ऐप पर पढ़ें

चतरा : मयूरहंड पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया

WhatsApp Group Join Now

मयूरहंड पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया
मयूरहंड (चतरा) : मयूरहंड थाना कांड संख्या 74/2022 दिनांक 23/11/2022 धारा 135/137 विद्युत अधिनियम के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त राजू यादव पे0 स्व0 खूशन यादव, ग्राम दक्षिणवारी परोरिया, थाना मयूरहंड, जिला चतरा कई माह से फरार चल रहे थे, जिनके विरुद्ध न्यायालय, चतरा से इश्तिहार अधिपत्र निर्गत किया जा चुका है, जिसका तमिला, ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल व डुगडुगी बजाते हुए, उक्त अभियुक्त के घर पर विधिवत इश्तिहार अधिपत्र को मयूरहंड थाना के पु0अ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, पु0अ0नि0 मुकेश कुमार के द्वारा तामिला कराते हुए चिपकाया गया, इसमें मयूरहंड थाना के आरक्षी 35 सुमन कुमार झा,आरक्षी 414 दिनेश रजक,आरक्षी 1027 बिपिन राव, सहायक आरक्षी बबलू कुमार एवम चौकीदार सुरेश पासवान साथ में उपस्थित थे, जल्द ही न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का दिए हिदायत, नहीं तो 15 दिनों के अंदर होगी कुर्की जप्ती की कार्रवाई । अन्यथा आत्मसमर्पण कर दें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment