ऐप पर पढ़ें

देवघर : एस.के.एम.यू के कुलपति को एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा एस.के.एम विश्वविद्यालय महासचिव अजरुद्दीन अंसारी
WhatsApp Group Join Now

देवघर : एस.के.एम.यू के कुलपति को एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

देवघर : कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा एस.के.एम विश्वविद्यालय महासचिव अजरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में एस.के.एम.यू के कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह जी को ज्ञापन एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से एस.के.एम.यू महासचिव अजरुद्दीन अंसारी ने कहा कि एस.के.एम.यू अंतर्गत बीएड कॉलेजों में सत्र- 2023-25 में नामंकन करवाने के दौरान वर्तमान में यू.जी सेमेस्टर-6 एंव पी.जी सेमेस्टर -4 के वैसे विद्यार्थी जो यूजी सेमेस्टर-6 या पीजी सेमेस्टर-4 में पढ़ने के दौरान बीएड करने के लिए प्रवेश परीक्षा दिए थे लेकिन अब जब उनका लिस्ट में नाम आ गया है नामंकन लेने के दौरान कॉलेज मना कर दे रही है क्योंकि उनका सेशन पूरा नही हुआ है उनसे फाइनल मार्कशीट मांगा जा रहा है।इसके उपरांत मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित एस.के.एम विश्वविद्यालय महासचिव त्रिलोचन यादव ने कहा कि आखिर विश्वविद्यालय में ही सेशन लेट चल रहा है तो इसमें छात्र क्या करे, यही समस्या धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में हुआ तो उन्होंने छात्रहित में विश्वविद्यालय के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया कि अंडरटेकिंग फॉर्म भरवा कर उन्होंने नामंकन लेने का अपने विश्वविद्यालय अंतर्गत निर्देश सारे बीएड कॉलेजों को दिया।इसलिए एनएसयूआई यह माँग करती है कि एस.के.एम.यू भी छात्रहित को देखते हुए यह प्रक्रिया लागू करे ताकि छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बच सके अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन को बाध्य होगा।मौके पर एस.के.एम विश्वविद्यालय महासचिव अजरुद्दीन अंसारी,त्रिलोचन यादव,रोमा कुमारी,सचिव आदर्श केशरी,पिंटू यादव,संयुक्त सचिव मो. सरफ़राज़ आलम आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment