देवघर : विद्युत स्पर्शाघात से गौ माता की मौत, विभाग की लापरवाही पर लगाया आरोप
देवघर : चंद्रशेखर खवाड़े नगर अध्यक्ष भाजपा देवघर ने बताया कि आज बिजली विभाग की लापरवाही अथवा यूं कहें कि पैसे की चोरी के कारण गौ माता की हत्या हो गई। यदि बिजली विभाग सभी बिजली पोल पर प्लास्टिक बांधती जैसा कि खानापूर्ति के लिए उन्होंने कई जगहों पर बांधा है, तो यह हादसा मीना बाजार के गेट केसरवानी आश्रम के सामने नहीं होता।हम हिंदू धर्मावलंबियों का यह मानना है कि हमारी गौ माता के शरीर में सारे देवी देवताओं का निवास है । हम गौ माता की पूजा करते हैं । गौ माता के इस दुखद निधन से हमारी भावना आहत हो रही है और देवघर नगर निगम की भी सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है क्योंकि वहां पर ही सालों भर पूरे मीना बाजार का कचरा बीच सड़क पर गिराया जाता । जिसको खाने के लोभ में ही गौमाता को करंट लगा है और उनका निधन हुआ है ।यहां के स्थानीय गौशाला के संचालकों को इस संबंध में बिजली विभाग पर गौ माता की हत्या का मुकदमा करना चाहिए क्योंकि गोवंश के पालन के लिए झारखंड सरकार इन्हें अनुदान देती है। पूरे देवघर की जनता इन्हें चंदा देती है और अनेकानेक दानदाताओं के द्वारा इन्हें गो पालन और संवर्धन के लिए जमीन सहित अनाज भी दिया जाता है।जिसका जीता जागता उदाहरण गौशाला के यूनिट 1,2,3 हैं जिसे देवघर के दानदाताओं ने दिया है। ऐसे दान के पैसे से संचालित होने वाले गौशाला के पदाधिकारियों द्वारा बिजली विभाग पर अविलंब गौ हत्या का मामला दर्ज करवाना चाहिए और आगे से गौशाला यह ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से गोवंश का हताहत ना हो इस निमित्त भी कार्य करते रहना चाहिए । हम सनातन धर्म के सहयोगी के रूप में काम करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण झारखंड सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करवाने वाले देवघर जिले के उपायुक्त तथा देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष महोदय से भी आग्रह करेंगे की पशुपालन पदाधिकारी को दिशा निर्देशित कर शहर में लावारिस गोवंश को संरक्षित करने के लिए प्रयास करते हुए गौशाला में इन्हें रखने की समुचित व्यवस्था करें।क्योंकि अभी गौशाला के पास पर्याप्त मात्रा में घेराबंदी की हुई जमीन है।जिसे गोवंश के अभाव में अन्य व्यापारियों को लीज पर अथवा भाड़े पर देकर चंदा स्वरूप पैसा भी गोवंश के हित में उठाया जा रहा है।