
चतरा : पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन से रतनाग जाने वाली सड़क पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी देते हुए सिमरिया के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि सूचना का सत्यापन कर मेरे नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. आगे बताया गया है कि कृष्णा भुईयां, पिता रितु भुईयां, ग्राम टुटीलावा, थाना सिमरिया, जिला चतरा से लूट हुई थी. लूटेरे अनिल भुइयां पिता रमेश भुइयां, अर्जुन गंझू पिता चितावन गंझू उर्फ चिंतामन गंझू, दोनों ग्राम कदले, थन्नु कुमार पिता करीमन भारती ग्राम नावाडीह, पंचायत बरैनी, तीनों थाना सदर जिला चतरा को लूटे गये मोबाइल, नकली पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. जेएच 13 जे 2093 को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में लावालंग थाना कांड संख्या 39/2023 धारा 392 भादवि दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ सिमरिया थाना प्रभारी बमबम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामाशीष शुक्ला, सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.