ऐप पर पढ़ें

बार बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी बालू तस्करी पर लगाम नहीं लग पाया, संबधित आधिकारी है मौन

WhatsApp Group Join Now

बार बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी बालू तस्करी पर लगाम नहीं लग पाया, संबधित आधिकारी है मौन
संबधित आधिकारी है मौन आखिर क्या है मामला चुप क्यों है सरकारी तंत्र

कान्हाचट्टी :- प्रखंड के तुलबुल, मदगड़ा पंचायत के विभिन्न घाटों से बालू की अवैध खनन जोरो पर है तुलबुल पंचायत के राजघाट बंदा समेत विभिन्न घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू निकाला जाता है। लेकिन उसके बाद भी ना ही जिला खनन पदाधिकारी और ना ही कान्हाचट्टी प्रखंड के अंचलाधिकारी के द्वारा कोई करवाई किया जा रहा है अगर करवाई की भी जाति है तो महज खानापूर्ति करके छोड़ दिया जाता है वही गांव के कुछ ग्रामीणों (नाम ना छापने के शर्त पर) के द्वारा खबर प्रकाशित होने से बालू माफिया काफी क्रोध में है बालू माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष संवाददाता के बारे में बोला गया कि अगली बार खबर प्रकाशित करने दो ट्रैक्टर संवाददाता के घर के पास खड़ा कर देंगे और अकेले में कहीं मिलता है तो उसके साथ निपट लिया जाएगा अब दुबारा खबर चलने के बाद भी जिला खनन पदाधिकारी या अंचलाधिकारी कोई करवाई करते हैं या नही


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment