ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: अतिक्रमण हटाने गयी टीम का लोगों ने किया विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह: अतिक्रमण हटाने गयी टीम का लोगों ने किया विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पपरवाटांड़ के पास सीसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था

गिरिडीह: गिरिडीह के पपरवाटांड़ में सीसीएल की जमीन पर 13 जुलाई को अतिक्रमण हटाने पहुंची सीसीएल और प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद भीड़ वहां से हट गयी.

जमीन पर न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास बनाया जाना है

पपरवाटांड़ के पास सीसीएल की जमीन पर कोर्ट कर्मियों व न्यायिक पदाधिकारियों के लिए आवास बनाया जाना है. इसके लिए सीसीएल ने जिला प्रशासन को जमीन दे दी है. लेकिन वहां कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे थे. इसकी सूचना पर गुरुवार को जिला प्रशासन और सीसीएल की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. टीम में एसडीएम विशालदीप खलखो, सीओ रवि भूषण, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार के अलावा सीसीएल अधिकारी अनिल पासवान, शम्मी कपूर, सुरक्षा विभाग के नकुल नायक आदि शामिल थे. विरोध की आशंका को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment