
गिरिडीह तिसरी से रिपोट - मनोज लाल बर्नवाल
Giridih : राज्य स्तरीय जांच टीम द्वारा तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी और खिजुरी पंचायत का दौरा कर क्रियान्वित मनरेगा योजना की जांच झारखंड सरकार ग्रामीण बिकास विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार ,प्रशाखा पदाधिकारी पिंटू कुमार ,सहायक रंजन कुमार ने किया । पशु सेड, सिंचाई कूप , आम बागवानी और डोभा का बारीकी से जांच किया गया । कई योजना में योजना बोर्ड नही मिला । जिस में मिला उसमे बोर्ड पर ओभर राइटिंग किया हुआ पाया गया जिससे प्रतीत हो रहा था की पुरानी योजना को बोर्ड में हटाकर नई योजना चढ़ाया गया हो । कई योजना को रोजगार सेवक और पंचायत सेवक ने स्थल पर दिखा ही नहीं पाया । कई पशु सेड लाखो के बिल्डिंग में तब्दील देखा गया । खिजुरी पंचायत के निमाडीह में पूर्व में बना आवास को पशु सेड बताया गया जिससे असंतुष्ट उप सचिव प्रमोद कुमार ने कहा जितने भी योजना की जांच की गई सभी के एक एक बिंदु को अंकित किया गया है । सभी जांच रिपोर्ट झारखंड सरकार को सोपा जायेगा । इस मौके पर मनरेगा बीपीओ राजकुमार हेंब्रम ,मनरेगा सहायक अभियंता राजीव कुमार ,कनीय अभियंता बिरेंद्र कुमार, जेई संजय साहू , जितेंद्र कुमार, समेत कई लोग सामिल थे।