ऐप पर पढ़ें

पेशाब करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आप भी जाएंगे चौक, 6000 का नुकसान

WhatsApp Group Join Now

पेशाब करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आप भी जाएंगे चौक, 6000 का नुकसान

भोपाल : इन दिनों देश-दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं। अब भोपाल का ही मामला लीजिए...वंदे भारत ट्रेन में प्लेटफॉर्म पर खड़ी गाड़ी में पेशाब करने पर एक युवक को 6 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। दरअसल अब्दुल कादिर का परिवार दूसरी ट्रेन पकड़ने आया था. उसी वक्त प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी.

वंदे भारत ट्रेन में खड़े अब्दुल कादिर वॉशरूम गए। लेकिन तुरंत ही वंदे भारत रवाना होने लगा, जिससे ट्रेन में चढ़ा शख्स ट्रेन में ही फंस गया. वहीं, उनका परिवार भोपाल स्टेशन पर ही खड़ा रहा। ट्रेन में फंसे व्यक्ति के पास किसी अन्य ट्रेन में आगे की यात्रा के टिकट थे। वंदे भारत में बिना टिकट पकड़े जाने पर युवक पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया. उन्हें कुल 6,000 रुपये का नुकसान हुआ.

दरअसल, सिंगरौली के बैढ़न निवासी 32 वर्षीय अब्दुल कादिर की हैदराबाद के बेगम बाजार में जाफरान हाउस नाम से ड्राई फ्रूट की दुकान है। इसके अलावा सिंगरोली में ड्राई फ्रूट की दुकान भी है। 14 जुलाई को कादिर अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे के साथ दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से सिंगरौली के लिए निकले थे. उनका रिजर्वेशन सेकेंड एसी कोच में था. कादिर के ट्रेन में फंसने के बाद उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ भोपाल स्टेशन पर बैठी रही.

कादिर की अनुपस्थिति में पत्नी सिंगरौली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस छोड़ दी। इस तरह कादिर को ट्रेन टिकट का 4000 रुपये का नुकसान हुआ, वंदे भारत में 1000 रुपये का जुर्माना लगा और उज्जैन से भोपाल आने में करीब 800 रुपये का टिकट खर्च हुआ. दरअसल, कादिर को अपनी एक गलती की वजह से 6 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. कादिर के मुताबिक, वह शाम 7:24 बजे ट्रेन में दाखिल हुए थे और वंदे भारत 7:25 बजे शुरू हुई थी। वह घबरा गया और जैसे ही बाथरूम से बाहर आया तो देखा कि ट्रेन का गेट बंद है। कादिर वंदे भारत का गेट नहीं खोल सका क्योंकि वह अपने आप लॉक हो जाता है. ट्रेन भोपाल स्टेशन से आगे बढ़ गई। कादिर ने बताया कि टीटी ने मेरा 1020 रुपये (जुर्माने के साथ) का टिकट बना दिया. इसके बाद 750 रुपए खर्च कर उज्जैन से भोपाल तक का बस टिकट खरीदा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment