
चौपारण : सुब्रतो कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच शनिवार को ब्लॉक स्टेडियम चौपारण में खेला गया। इसमें टोइया की टीम विजेता रही। उन्होंने वृंदा की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. मैच का उद्घाटन प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, विधायक शिक्षा प्रतिनिधि मंटू यादव व बीईईओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पहला सेमीफाइनल प्लस टू हाई स्कूल इंगुनिया और प्लस टू हाई स्कूल टोइया के बीच खेला गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल उत्क्रमित हाई स्कूल वृंदा एवं प्लस टू हाई स्कूल इगुनिया के बीच नॉक आउट नियम के तहत खेला गया. फाइनल मैच विजेता टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय वृंदा एवं प्लस टू उच्च विद्यालय टोइया के बीच खेला गया. विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि मंटू यादव व सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने प्रखंड में खेल सुविधाएं बढ़ाने की बात कही. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, कमलेश कुमार कुमाल, सुरेंद्र कुमार दास, उमेश कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, बसंत कुमार दास, अजय कुमार यादव, रामलखन राम, गुलाब साव, गोपाल साव, राकेश कुमार, निशु सिंह, आरती कुमारी, किशन कुमार, दिलीप कुमार, यमुना प्रसाद, प्रदीप कुमार सिंह, भोला यादव, मो. आरिफ, मो. सईद, गिरधारी महतो, दीपक कुमार, यशवन्त कुमार, पवन प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही।