
सुधांशु शेखर देवघर जिला संवाददाता
देवघर : आज द्वितीय पाली के दौरान आध्यात्मिक केन्द्र बरमसिया सरकार भवन रोड में पु0अ0नि0 विजय कुमार किण्डो चतरा जिला बल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एन्टी क्राईम चेकिंग लगाया गया था। जिसमें एक प्लेटिना हरियाणा नं0-HR-06Q9825 पर सवार दो व्यक्ति एक हैण्ड बैग लटकाये जा रहे जिसे रोककर चेक किया गया जिसके बैग की चेकिंग के दौरान 01 देसी पिस्टल बिना मैग्जीन लोडेड तथा 03 ए0टी0एम0 दो बड़ा मोबाईल सैमसंग तथा 3700 रु0 के साथ पकड़ा जिसे चेकिंग पदाधिकारी पु0अ0नि0 विजय कुमार की सूचना पर ओ0पी0-12 लाया गया तथा वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी सामानों का जप्ति सूची तैयार करते हुए चेकिंग पदाधिकारी पु0अ0नि0 विजय कुमार दो अभियुक्त (1) हर्ष राज सिन्हा, पे0-मुकेश कु0 सिन्हा (2) पवन कुमार यादव, पे0-दिलीप यादव दोनो सा0-कुण्डा, जिला- देवघर को अग्रिम कार्यवाई करने हेतु नगर थाना ले जाया गया ।देवघर पुलिस द्वारा लगातार दैनिक एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के लिए देवघर पुलिस सदैव मुस्तैद हैं।