ऐप पर पढ़ें

बाबा मंदिर परिसर में बेहोश पड़ी श्रद्धालु ममता देवी जी को एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई।

WhatsApp Group Join Now
फोटो : बेहोश पड़ी श्रद्धालु तत्काल सहायता उपलब्ध कराई

बाबा मंदिर परिसर में बेहोश पड़ी श्रद्धालु ममता देवी जी को एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई।

सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2023 के निमित्त लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंच रहे हैं और सुरक्षित एवं सुगम रूप से जलार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला को लेकर सुविधाओं व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत महसूस हो। श्रद्धालुओं के सेवा में जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व तत्पर है। इसी क्रम में आज बाबा मंदिर परिसर में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले से आये हुए श्रद्धालु अनिल कुमार (उम्र 39 वर्ष) चक्कर खाकर बेहोश हो गए, जिसे एनडीआरएफ टीम व बचवाकर्मियो के मदद से श्रद्धालु अनिल कुमार को मेडिकल टीम द्वारा त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही बिहार राज्य के अरवल जिले आई महिला श्रद्धालु ममता देवी ( उम्र 30 वर्ष ) लो ब्लड प्रेशर के कारण बेहोश हो गई, जिन्हें एनडीआरएफ टीम त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षित तरीके से दर्शन/जलार्पण करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय करते हुये एनडीआरएफ बचावकर्मियों को गोताखोर, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में कई मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। ताकि श्रद्धालु को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम 24×7 पूरे मेला क्षेत्र में कार्यरत हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि यहाँ आगंतुक श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान किया जाय, ताकि वे यहाँ से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment