
हजारीबाग : महिला की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या, दुष्कर्म की आशंका
पड़ोस में छठी कार्यक्रम से घर लौट रही महिला की पत्थर कूच निर्मम हत्या
हजारीबाग : प्रदेश में बढ़ता जा रहा है हत्या का मामला, एक और महिला की हत्या. हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के कूद वार्ड नंबर 24 निवासी एक महिला की बीती रात बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक महिला की पहचान मुनिया देवी (40 वर्ष) पति राजू रविदास के रूप में की गयी है. शव को देखकर लोगों ने आशंका जताई है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि महिला बगल के घर में छठी में गई थी और रात करीब 10:00 बजे वापस लौट रही थी. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. महिला का पति राजू रविदास बाहर मजदूरी करता है।
घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोश
घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. घनी आबादी वाले इलाके में इतनी बड़ी घटना होने से लोग डरे हुए हैं. स्थानीय लोग इसे प्रशासन की विफलता बता रहे हैं. वहीं, प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर फासी की सजा देने की मांग कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना प्रभारी डीके प्रजापति तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां मिले साक्ष्यों को इकट्ठा कर फॉरेंसिक लैब में भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही दोषी को पकड़कर कार्रवाई की जायेगी. घटना की जानकारी होने पर मृतक के भाई ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों सहित कूद पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद दिलीप कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कई महीनों से नशाखोरी का केंद्र बन गया है. आपराधिक छवि के लोग इधर-उधर घूमते रहते हैं।