ऐप पर पढ़ें

बरही : जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, पोल्ट्री फार्म को किया ध्वस्त

झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी का आतंक पिछले कई सप्ताह से क्षेत्र में बना हुआ है
WhatsApp Group Join Now

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, पोल्ट्री फार्म को किया ध्वस्त

बरही: झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी का आतंक पिछले कई सप्ताह से क्षेत्र में बना हुआ है. गांव में लोग जंगली हाथी के आतंक से परेशान हैं. बरकट्ठा प्रखंड के गैडा पंचायत अंतर्गत बसरामो में बहादुर राम के पोल्ट्री फार्म में एक जंगली हाथी पहुंच गया और चिंघाड़ते हुए पोल्ट्री फार्म को तहस-नहस कर दिया. एक हाथी ने चूजे को नुकसान पहुंचाते हुए उसका दाना तोड़ चट कर गया।

गैडा पंचायत के मुखिया श्याम प्रसाद ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मी दल बल के साथ आये और ग्रामीणों की मदद से मशाल जलाकर और पटाखे फोड़कर हाथी को भगाने का प्रयास किया.

मुखिया श्याम प्रसाद का कहना है कि बहादुर राम बहुत गरीब आदमी है. और वह पोल्ट्री फार्म से अपनी जीविका चलाता है। जंगली हाथी ने चूजे को मार डाला साथ ही चूजे का दाना भी खा लिया और चट कर गया. ग्रामीणों में भय का माहौल बना है.

उधर, मनैया में भी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने दस्तक दे दी. हाथी ने मनैया के आंगनबाडी केंद्र में रखे चावल, दाल और चना के खाद्य सामग्री को चट कर दिया. इसके साथ ही मसकेडीह में तेजा फुल हुसैन के घर के बगल में लगे बाजरा व धान के खेत को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.


क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment